रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डाइत, टीआई धर्मेंद्र कुशराम, एएसआई नारायण सिंह बघेल एवं पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन नियमों के परिपालन कराने के लिए कड़ी कार्यवाही लगातार कर रहे हैं, पहले दिन राय बेकरी जो घर से ही संचालित कर दूध व अन्य आवश्यक सामग्री की बिक्री करने के कारण अर्थदण्ड व सील करने की कार्यवाही की है, इसके साथ माठू गैरिज और एक अन्य गैरिज पर कार्यवाही कर अर्थदण्ड लगाया गया। वहीं दुसरे दिन रामेश्वर किराना दुकान को सील कर अर्थदण्ड लगा कर कार्यवाही की है। जिसके कारण अन्य दुकानदार जो अवसर देख कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं उनमें डर का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए कठोर कदम उठा रही है, वहीं दुकानदार लगातार एक माह से बंद कारोबार के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, बिजली बिल, दुकान किराया और जीएसटी का खर्च कर अपने परिजनों का बढ़ती मंहगाई में कैसे गुजर बसर करें. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी को जब आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं हो तो वह भी सामग्री के लिए यहां वहां भटकते रहता है और चौक चौराहों पर अर्थदण्ड देने पर मजबूर हो रहा है, सर्दी खांसी बुखार के साथ बीमारी से बचने का खर्च भी उठाना मुश्किल पड़ रहा है.
सरकार आम लोगों की परेशानी को समझ कर आवश्यक कदम उठाए ताकि गाइडलाइन नियमों का पालन भी हो और लोगों को राहत भी मिल सके।
from New India Times https://ift.tt/3f2a0Wb
Social Plugin