अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

कोरोना महामारी के चलते शिया समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज़ अपने अपने घरों पर अदा की.
अब्बास आब्दी और उनके परिवार ने भी अपने ही घर पर नमाज़ अदा की और दुआ की रोज़े और इस इबादत के सदक़े में इस वबा से देश और दुनिया को निज़ात मिले.

वहीं नमाज़ आली जानाब फरमान आब्दी ने अदा कराई एवं सभी देश वासियों को कोरोना जैसी महामारी से हिफाज़त की दुआ भी कराई गई वहीं अब्बास आब्दी ने बताया कि इस वक़्त हम सबको इस कोरोना से बिना किसी जात पात के मिल कर लड़ना है.
from New India Times https://ift.tt/2RhFIH0
Social Plugin