लॉक डाउन के साथ-साथ लहरपुर पुलिस प्रशासन की भूमिका

मो. हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

जैसा कि हम सब भली पूर्वक जानते भी हैं और देखते भी हैं कि इस समय पूरे भारत वर्ष में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी तरीके से अपने पैर पसारे हुए है, इसके चलते शासन प्रशासन के द्वारा मजबूत कदम भी उठाए जा रहे हैं. इन सब के बीच यदि लहरपुर की बात की जाए तो उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव एवं लहरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में विगत दिनों चाहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान हो या उस मतदान के बाद चुनौतीपूर्ण कार्य मतगणना को संपन्न कराना रहा हो इन सब को अपने कुशल नेतृत्व के चलते बड़े ही शालीनता से सकुशल ढंग से निपटाने का कार्य जो लहरपुर प्रशासन के द्वारा किया गया जिसको लेकर सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के द्वारा लहरपुर कोतवाली प्रभारी राय साहब द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं इस चुनौतीपूर्ण कार्य के साथ साथ लहरपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की भुरी भुरी प्रशंसा भी की जा रही है. क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं का क्रम लगातार घटता हुआ दिखाई दे रहा है. अवैध शराब पर पुलिस टीम के द्वारा छापा मारकर लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे अन्य कार्यों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है. विगत दिनों कोतवाली पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गैंग का भी पर्दाफाश करते हुए तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की।



from New India Times https://ift.tt/3i35ZUz