मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा लाॅक डाउन में घरों के अंदर ही नमाज अदा कर रहे हैं. माहे रमजानुल मुबारक का महिना मुसलमानों के लिए अल्लाह का बड़ा इनाम है. इस मुबारक महिने में सवाब (पुण्य) का दर्जा बढा दिया जाता हैं. लाँक डाऊन के नियमों का पालन करते हुए रमजान माह के दौरान सभी अपने घरों पर इबादत कर रहे हैं. पांच वक्त की नमाज़ घरों पर अदा की जा रही है. रमजान माह की विशेष नमाज़ तरावीह भी घरों पर ही अदा कि जा रही है. शासन के आदेशानुसार लाक डाउन व शोसल डिसटेंसींग का पालन किया जा रहा है. इस कोरोना काल में हर रोजेदार देश मे फैली कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ कर रहा है व देश में अमन खुशहाली कि दुआ मांगी जा रही है इस कोरोना संकट से देश जल्दी उबरे जल्द राहत मिले लोग घरो पर सचचे मन से पूजा प्रार्थना दुआ इबादत कर रहे हैं… माहे रमजान के इस मुबारक मौके पर नन्हे फरिश्ते भी रोजा रख कर रहे इबादत नगर के वाड क. 7 के निवासी मोहम्मद इसराईल का पूरा परिवार अपने घर पर ही इबादत कर अल्लाह को राजी कर रहा है ओर नन्हे बच्चे भी रोजा रख कर नमाज़ पढकर कुरान की तिलावत कर रहे हैं एवं दुआएं मांग रहे हैं अल्लाह इन बच्चों की इबादत व दुआएं कुबूल करें और देश सहित हमारे क्षेत्र के हालात ठीक कर दे आमिन नन्हे बच्चे अमान खान अयान खान मोहम्मद अजमल हमजा आशना शबा शिदरा अनम जिकरा हमजल।
from New India Times https://ift.tt/3tqaZEL
Social Plugin