मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली डूंगरिया 4 नंबर में पंचायत द्वारा नाली निर्माण किया गया था लेकिन स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया. ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नाली निर्माण के बाद से ही नाली की सफाई आज तक नहीं हुई। जिससे कि होने वाली बीमारी और मच्छर कूड़ा कचरा नाली में पनप रहे हैं जिससे होने वाली बीमारियों का खतरा ग्राम वासियों पर बना हुआ है.

कोविड-19 का कहर आज पूरे मध्यप्रदेश में फैला हुआ है और इसमें सफाई का खास महत्व होना चाहिए किंतु पंचायत द्वारा अनदेखी से दिन बा दिन नाली में घास और झाड़ उग रहे हैं जिससे कि पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. गंदगी अलग पनप रही है और बीमारी का भय अलग बना हुआ है. पंचायत द्वारा इतनी लापरवाही बरतना उचित नहींं है. ग्राम वासियों द्वारा अपील की गई है कि समस्या का निराकरण हो जिससे कि स्वच्छ भारत में ग्राम पंचायत सुंदर और साफ बीमारी मुक्त हो. उच्च अधिकारियों को ऐसे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिससे कि बीमारियों का खतरा टल सके और ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को जागरूक करें.
from New India Times https://ift.tt/3ygMjSQ
Social Plugin