त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिलारी के ग्राम कटंगी में उत्पन्न पेयजल संकट की जानकारी जनपद सीईओ देवेंद्र जैन को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तुरंत ग्राम पंचायत सचिव डेलनसिंह लोधी से फोन पर संपूर्ण जानकरी ली, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि लाॅकडाउन के कारण वर्तमान में सरपंच की निजी मोटर बोरवेल में डालकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन वह मोटर जल गई है और लाॅकडाउन के चलते सुधर नहीं पा रही है यदि एक नया पंपसेट उपलब्ध हो जाए तो पेयजल व्यवस्था बन सकती है. सीईओ देवेंद्र जैन और एपीओ उदयभान सिंह ने तत्काल संपर्क कर एक दुकान से मोटर पंपसेट उपलब्ध कराया. सचिव और संदीप खरे तत्परता दिखाते हुए तत्काल पंपसेट ग्राम में ले गए एवं सरपंच राजासिंह के विशेष सहयोग से मोटर पंप तत्काल चालू कराने की व्यवस्था कराई. इसी बीच तेज बारिश होने लगी लेकिन सरपंच सचिव द्वारा पानी में भीगते हुए पंपसेट चालू कराने का काम जारी रखा गया. ग्राम के कुछ व्यक्तियों के सहयोग से शाम होते होते विद्युत मोटर बोरवेल में डाली गई और चालू कर दी गई. इस दौरान सीईओ देवेंद्र जैन एपीओ उदयभान सिंह, सरपंच राजासिंह, सचिव डेलनसिंह लोधी व वहाँ उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा चार घंटे के अंदर पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की गई,
from New India Times https://ift.tt/3oncm6e
Social Plugin