फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

देश व प्रदेश में लगातार कोरोना लोगों की जिंदगियां निगल रहा है. हर जगह ऑक्सीजन की कमी से लोग जिंदगी की जंग हार रहे हैं, ऐसे में सरकारी तंत्र भी पूरी क्षमता से कोरोना से लड़ नहीं पा रहा है. जहां इंसानियत को बचाने के लिए चारों तरफ हाहाकार मची हुई है ऐसे विपरीत समय में जनपद बहराइच से एक अच्छी पहल सामने आई है. सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने इंसानियत को बचाने के लिए एक अनोखी पहल की है। जनपद में ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मौतों को देखकर सामाजिक संस्था नगर के लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का संकल्प लिया और संकल्प को पूरा करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन मन से जुट गए। पूरे जनपद में मारवाड़ी युवा मंच ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों व उनके परिजनों को ऑक्सीजन उत्पादक मशीन तथा ऑक्सीजन सिलेंडर एमरजेंसी में लोगों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। सामाजिक संस्था की इस पहल की सराहना पूरे जनपद में जमकर हो रही है। लोगों ने सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को देवदूत कहकर उन्हें आभार प्रकट किया है। मारवाड़ी युवा मंच के सचिव रजत मलानी जी ने बताया इस समय जनपद में मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से आठ (8) ऑक्सीजन उत्पादक मशीनें तथा दो (2) सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है जो जरूरतमंद लोगों को तत्काल रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल जी ने बताया कि आपदा के काल में इंसानियत को बचाना हमारा धर्म है, ऐसे समय में हम सभी को एक साथ आकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. जनपद में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था ने इंसानियत को बचाने का संकल्प लिया था जिसमें हम अब कारगर साबित हो रहे हैं। संस्था के एक कोषाध्यक्ष शंकर अग्रवाल जी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, हमारे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तन मन धन से पूरे जिले में मानव सेवा के लिए हमेशा जूटे रहे हैं, इस समय भी हम लोग जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन मशीन व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं और भी सेवा कार्य करते रहेंगे।
इस कार्य का संचालन संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता निमेष मलानी जी और अमित अग्रवाल जी द्वारा किया जा रहा है जोकि बहुत सुचारू रूप से और संस्था को डेली अपडेट भी किया जा रहा है। आज तक के अपडेट द्वारा नगर में 188 लोगों को इस सेवा का लाभ मिल चुका है और आगे भी सेवा के लिए तत्पर है।
from New India Times https://ift.tt/3yr57Pk
Social Plugin