अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

आईटीआई नियर पानी की टंकी के पास द्वारका प्रासाद मूल निवासी है जो के पिछले 6 वर्षों से आँख के कैंसर से संघर्ष कर रहा है लेकिन आँख से बराबर खून आ रहा है. हद ये है कि एक आँख निकल ही चुकी है और एक आंख से कम दिखता है. इलाज में घर संपत्ति सब बिक चुकी है. वर्तमान में हालात ये है कि अब द्वारका प्रसाद का पूरा परिवार कंगाली की कगार पर है जबकि झाँसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा 23 अक्टूबर 2019 को सहायता के लिए पुत्र जिसका नाम प्रतीक रायकवार ने वधायक जी को पूरी परेशानी बताई एवं आगे इलाज के लिए वर्तमान सरकार से इलाज कराने का निवेदन भी किया लेकिन देखा जाए तो आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला.

जबकि अब कोरोना महामारी के दौरान में वर्तमान विधायक मानीनय पंडित रवि शर्मा जी के पास द्वारका प्रसाद का बेटा प्रीतक 11 मई 2021 को दोबारा पिता की तबियत ज़्यादा बिगड़ते देखकर विधायक जी के पास दोबारा गया लेकिन विधायक जी ने आश्वाशन देते हुए अवगत कराया कि ये सहायता वर्तमान सरकार द्वारा ही होगी इसमें में कुछ नहीं कर सकता. वहीं झाँसी में कई एनजीओ से संपर्क किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब यह पूरा परिवार खाने दाने को परेशान है, पूरा परिवार क़र्ज़े में डूबा हुआ है, अगर ऐसे वक़्त में वर्तमान सरकार ऐसे लोगों की मदद नहीं करती है तो बेटे प्रीतक का कहना है कि हम सब आत्महत्या की कगार पर चले जायेंगे. क़र्ज़े वाले रोज़ घर के चक़्क़र लगाते हैं. प्रीतक वर्तमान सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा है कि मेरे पापा की जान बचाया जाए और हमारा कर्ज़ा माफ़ हो जाए नहीं तो मेरा परिवार बिखर जाएगा.
कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए द्वारका प्रसाद रायकवार पुत्र प्रतीक रायकवार मो. 8707301525 संपर्क कर सकता है. आपकी एक पहल किसी का जीवन बचा सकती है.
from New India Times https://ift.tt/3uP4XPz
Social Plugin