अमीर देश छोड़ गए और गरीब बिना ऑक्सीजन मर रहे- कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार पर बिफरे बॉलीवुड एक्टर



कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके गरीबों की हालात देख कर सरकार पर भड़कते नजर आए। ऐसे में चुटकी लेते हुए कमाल आर खान ने अपने पोस्ट में कहा कि इस महामारी से गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अमीर तो इंडिया छोड़ महीनों के लिए गायब हैं। अस्पतालों की हालत यहां बहुत खराब है। ऑक्सीजन के बगैर लोग मर रहे हैं।

केआरके अपने पोस्ट में बोले- ‘जो अमीर हैं, वो इंडिया छोड़कर America, Europe वग़ैरह जा चुके हैं, कुछ महीनों के लिए! गरीब अस्पतालों में बिना oxygen के मर रहा हैं! लेकिन सबसे ज़्यादा चुल भी इसी गरीब को है! वोट भी इसी को देना है! धर्म के ठेकेदार भी यही हैं! कौन देशद्रोही है और कौन देशभक्त ये भी सिर्फ़ यही जानते हैं!’ 



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3y4CvLg
via IFTTT