मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

सूत्रों के मुताबिक़ साजकुही के मढालढाना में एक विवाह कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हो रहा था. कार्यक्रम की सूचना मिलने पर जब प्रशासनिक अमला वहाँ पहुंचा तो तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, तहसीलदार मनोज चौरसिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में थाना प्रभारी को चोट आने के साथ तहसीलदार के ड्राइवर को चोट आई है। थाना प्रभारी को उपचार के लिए तामिया अस्पताल लाया गया है।

बीएमओ डॉ लोधी ने बताया कि थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा को सिर पर चोट लगी है उन्हें छिंदवाड़ा रिफर किया गया है। थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा ने बताया कि जिस घर में शादी थी उन्हें हटा रहे थे उसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव के साथ लाठी चलाई। तजसीलदार और नायाब तहसीलदार पटवारी मौके से भाग निकले। मौके पर थाना प्रभारी के भाई सहित अन्य पुलिस कर्मी श्री नागवंशी को चोट आई है सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी, तामिया थाना पुलिस फोर्स पहुंची साथ ही जिले का पुलिस बल भी रवाना हुआ।
from New India Times https://ift.tt/3uN3mti
Social Plugin