अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

तहसील डुमरियागंज अंतर्गत विजेता प्रधान प्रत्याशियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 10:00 बजे खंड विकास कार्यालय परिसर भनवापुर में बैठक हुई। जिसमें माननीय विधायक डुमरियागज, उपजिलाधिकारी इटवा, खंड विकास अधिकारी भनवापुर, खुनियाव उपस्थित रहे। इस बैठक में 100 से अधिक ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में निम्न निर्देश दिए गए—-
(1) ग्राम निगरानी कमेटी मे विजयी प्रधान उम्मीदवार ग्राम स्तर पर नेतृत्व प्रदान करे।निगरानी कमेटी के सदस्य आशा, आंगनबाडी, रोजगार सेवक, चौकीदार, कोटेदार, सफाईकर्मी के साथ तत्काल बैठक करें। कमेटी को प्रोत्साहित करें। मिलकर टीम के रूप मे काम करें।
(2) सभी गांव में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन हो। घर घर मेडिकल सर्वे हो। कन्टेनमेन्ट जोन में बास बल्ली लगाएं।
(3) कोटेदार से राशन बंटवाएं। सभी को खाने पीने की दिक्कत न होने पाए।
(4) टीकाकरण बचाव का एकमात्र उपाय है, टीकाकरण 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का टीका अपने नजदीकी केन्द्र पर कराएं।
(5) मर्ज को छुपाए नहीं, सर्दी खांसी, बुखार होने पर छुपाए नहीं तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर टेस्ट कराएं।
(6) अगर कोई कोरोना मरीज पाया जाता है तो घर में ही कोरण्टाइन रहना होगा, जबरदस्ती कहीं और नहीं रखा जाएगा।
(7) खुद डॉक्टर ना बनें यदि कोई गंभीर समस्या हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें ताकि समय रहते हुए इलाज किया सके.
(8) अफवाह से बचें, लोगों को जागरूक करें। मिलकर काम करें।
उपस्थित मा विधायक डुमरियागंज ने प्रधानों से अनरोध किया कि सभी एकजुट हों, धर्म, जाति, मजहब, दल से उठकर एक होकर काम करें। प्रतिद्वन्दी को भी शामिल कर सहयोग लें।
उपस्थित गसभी ग्राम प्रधानों की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी मिलकर एकजुट होकर इस कोरोना की महामारी में काम करेंगे। आपसी सहयोग से करोना को समाप्त करेंगे, जो तहसील प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है उसका अक्षरश:पालन करेंगे।
from New India Times https://ift.tt/3o4wxFC
Social Plugin