भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड से एक लड़की ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन पानी कम था, लड़की डूब नहीं पाई। थोड़ी देर बाद गोताखोर ने उसे बाहर निकाल लिया।
लोगों की जब नजर पड़ी तब लड़की तालाब के अंदर खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी। वह पानी से ऊपर आकर तैरने के लिए हाथ चला रही थी। गोताखोर ने देखते ही तुरंत छलांग लगा दी और उसे बाहर निकाल लाया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम भोपाल के जीवन रक्षक गोताखोर हमेशा बड़े तालाब के किनारे तैनात रहते हैं और इस प्रकार की सभी कोशिशों को अक्सर नाकाम कर देते हैं।
बताया गया है कि घटनास्थल पर तिलैया थाने की पुलिस पहुंच गई है जबकि रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की कौन है और क्यों आत्महत्या करना चाहती थी, सभी सवालों के जवाब पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद मिल पाएंगे।
भोपाल वीआईपी रोड से लड़की ने लगाई बड़े तालाब में छलांग,,,लड़के ने तालाब में कूद कर लड़की की बचाई जान ,,,जीवन रक्षक निगम के गोताखोर भी पहुँचे मौके पर तलैया थाना का मामला @uffyeh1 @dakhalnews @SINGH_SANDEEP_ @govindtimes @Anurag_Fire @1970_anurag pic.twitter.com/bJSzdfCGE3
— विनीत रिछारिया (@vinnetmonu) May 15, 2021
14 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3hrT9Pf

Social Plugin