नईम हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार

वी. के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

कोतवाली पसगवा क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर निवासी दिव्यांग नईम पुत्र क़य्यूम की बीती 5 मई को गांव के ही दबंगों ने दिनदहाड़े धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले गये वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही पसगवा कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और परिजनों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये आरोपी रविउल्ला पुत्र आजम अली निवासी इब्राहिमपुर, नजाकत अली पुत्र निजफली निवासी इब्राहिमपुर, मन्ना उर्फ उवैद अली पुत्र नजाकत अली, जाने आलम पुत्र मंगल खां निवासी इब्राहिमपुर को एक अदद चाकू सहित पुलिस ने काली माता मंदिर शाहजहांपुर ग्राम गौहनिया आलम के पास गिरफ्तार किया, जामा तलाशी के दौरान आरोपी जाने आलम के पास से आला कत्ल एक अदद चाकू बरामद हुआ. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पसगवा कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, महमदपुर ताजपुर चौकी प्रभारी संतोष राय, हेड कांस्टेबल अजय प्रताप, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल कोशिन्द्र कुमार, कांस्टेबल नैपाल कुमार, कांस्टेबल सूरज कुमार मौजूद रहे. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



from New India Times https://ift.tt/33tEFGA