अशफाक कायमखानी, लक्ष्मणगढ़/सीकर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। यहां अनाज गोदाम स्थित सांवरमल रतनलाल फर्म से व्यापारी रतनलाल का पोता अंकित दुकानदारी की राशि तीन थैलों में रखकर घर जा रहा था इसी दौरान चार लुटेरों ने सुरेका भवन के पास हमला कर उससे रुपये छीन लिए। पिता व चाचा बचाने आए तो उन पर भी धावा बोल दिया। घटना में हेल्मेट पहने होने पर भी अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है। सूचना पर सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक श्रणव कुमार मौके पर पहुंचे। नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सफेद कार में आए डकैत, फर्म के पास ही बनाया निशाना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि डकैत एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। पीडि़तों के अनुसार अंकित रुपये लेकर रवाना हुआ तो सुरेका भवन के पास वे नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। जहां से अंकित के गुजरते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। उससे रुपयों से भरे तीनों बैग छीन लिए। इसी बीच दुकान से उसके पिता रवि व प्रमोद बचाने आए तो डकैतों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर जब तक नजदीकी लोग पहुंचते उससे पहले ही डकैत रुपये लेकर फरार हो गए। घटना में अंकित को गहरी चोट लगने पर नजदीकी लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक श्रणव कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा भी वहां पहुंच गए। मौका मुआयना कर उन्होंने पीडि़तों से बात की। नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
हेल्मेट टूटा, चाचा पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
डकैतों ने अंकित पर जबरदस्त हमला किया जिससे उसके हेल्मेट के भी टुकड़े हो गए। जब रवि व प्रमोद उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और प्रमोद पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही की दोनों को ज्यादा चोट नहीं लगी।
व्यापारियों में आक्रोश
घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने घटना का विरोध करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने समझाइश कर आरोपियों की जल्द धरपकड़ का आश्वासन दिया है।
from New India Times https://ift.tt/3hsmZTW
Social Plugin