मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भारत सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए व देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन अभियान लगातार जोरों पर है. उसी क्रम में जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट नंदलाल सूद विद्यालय में वैक्सीनेशन प्रक्रिया जोरों से चल रही है. केंद्रों पर लगातार 18 से 45 वर्ष उम्र के लोगों का टीकाकरण लगातार जारी है साथ ही टीकाकरण करवाने के बाद 18 + के सभी युवाओं से अपील है कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों पर भरोसा रखते हुए हर व्यक्ति वैक्सीनेशन अवश्य कराएं, किसी के फैलाए जा रहे झूठे भ्रम में ना आएं, भारतीय वैक्सीनेश पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है।
भाजपा नेता सूरज विश्वकर्मा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वैक्सीनेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं सभी लोग जागरूकता के साथ लगाएं और लोगों को प्रेरित करें। मीडिया ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेगी सभी मीडिया कर्मी जनता में वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग का सहयोग करते रहें।
from New India Times https://ift.tt/3vyIjvc
Social Plugin