वसुधैव कुटुंबकम मूल मंत्र वाले भारतवर्ष में 'विश्व परिवार दिवस' कोई महत्वपूर्ण अवसर नहीं हो सकता परंतु वसुधैव कुटुंबकम का मूल मंत्र भूल चुके भारत देश में जबकि महामारी का संकट काल चल रहा है 'विश्व परिवार दिवस' सबसे महत्वपूर्ण दिन हो जाता है, तो आइए आज अपन भी विश्व परिवार दिवस मनाते हैं।
परिवार दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है / Family As a Laboratory
बच्चे हों चाहे, बूढ़े हों, चाहे जवान, परिवार तो सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है और आज के इस pandemic समय में तो परिवार और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। विज्ञान की भाषा में देखें तो परिवार एक ऐसी प्रयोगशाला जहां धर्म, ज्ञान-विज्ञान, रीति-रिवाज़, परंपरा, प्यार, लड़ाई-झगडा हर प्रकार का प्रयोग किये जाते हैं।
विश्व परिवार दिवस कैसे मनाए, क्या करें
परिवार में हर सदस्य किसी न किसी दूसरे सदस्य में हर रोज कोई ना कोई नई कमी ढूंढ निकालता है। आज अपन परिवार के सभी सदस्यों में कम से कम एक अच्छी बात को ढूंढते हैं और उसके लिए उसकी प्रशंसा करेंगे।
कोरोना प्रतिबंधों के कारण वैसे भी पूरा परिवार एक साथ है परंतु यदि कहीं कोई दूर है तो आज उसे नजदीकी का एहसास कराएं। कुछ पुरानी यादें ताजा करें।
लंच या डिनर के समय मोबाइल फोन और टेलीविजन को बंद कर दें। एक दूसरे से अच्छी बातें करें।
याद करें कि परिवार ने मुझे क्या दिया है, यदि परिवार नहीं होता तो हम क्या होते हैं और कहां होते।
यदि कहीं कोई ऐसा व्यक्ति संपर्क में हैं जिसका परिवार नहीं है, तो आज अपन उसके परिवार का एक सदस्य बन जाए।
आज चॉकलेट चिप डे भी है, क्यों ना परिवार वाले हैं चॉकलेट पार्टी कर लें।
परिवार से दूर अकेले और गुमसुम इंसान को एक चॉकलेट तो दे ही सकते हैं।
वैसे आज लर्न टू स्विम डे भी है, लेकिन रहने देते हैं, इसे अगले साल मनाएंगे।
यह सारे टिप्स आपके दिमाग के केमिकल को एक्टिवेट करने के लिए थे, आपको क्या करना है यह डिसीजन आपने कर लिया होगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3w8DWXk

Social Plugin