भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पद विक्रेताओं के खाते में ₹1000 जमा करवाते हुए कहा कि मैं दिन और रात लगा हूं। दवाई, अस्पताल, बिस्तर बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी है। बढ़त रूक गई। इस तरह चले तो कुछ दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। आप रुके इसके लिए धन्यवाद। मैं जानता हूं तकलीफ होती है, लेकिन ये तकलीफ कुछ दिन की है।
मैं जानता हूं कि जनता कर्फ्यू से व्यापार-धंधा प्रभावित होता है
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि जनता कर्फ्यू से व्यापार-धंधा प्रभावित होता है और आप जैसे व्यापारियों को दिक्कत होती है। एक हमने तय किया, तीन माह तक नि:शुल्क राशन गरीबों को दिया जाएगा, वो मप्र सरकार देगी।इसके साथ ही पथ विक्रेताओं के खातों में 1,000 रु. जमा करवा रहे हैं।
बाजार खुलने के बाद जितने सहयोग की जरूरत होगी हम करेंगे: शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब ये संक्रमण खत्म होगा, बाजार खुलेगा, दुकानें खुलेंगी, उस समय भी जितने सहयोग की जरूरत होगी हम करेंगे। सब एक हो जाएं कोई भेदभाव नहीं। मुझे पूरा विश्वास है हम जीतेंगे कोरोना हारेगा।
30 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3300cq7

Social Plugin