भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से बात करने के बाद 3 नए शहरों में टोटल लॉकडाउन लगवा दिया है। शहरों की सीमाएं सील कर दी गई है। ना कोई अंदर आ सकता है और ना कोई बाहर जा सकता है। आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इन तीन शहरों के नाम है पन्ना, मंडला और देवास। पन्ना में 15 अप्रैल और देवास तथा मंडला में 19 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
मध्य प्रदेश के 12 शहर पहले से ही लॉकडाउन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के 12 शहर पहले से ही लॉकडाउन करवा दिए हैं। सरकार ने उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा (पूरा जिला), राउ नगर, महूनगर और शाजापुर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 19 अप्रैल की सुबह 6 तक कर दी है. वहीं, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर में 12 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।
लॉकडाउन के दौरान चालू रहेंगी सिर्फ ये सेवाएं
लॉकडाउन के दौरान इन जिलों में सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे- मेडिकल स्टोर, डेयरी शॉप, एंबुलेंस और दमकल वाहनों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा स्टेशन जाने वाले यात्री टिकट दिखाकर ट्रैवेल कर सकेंगे। वहीं, टीकाकरण के लिए भी लोगों को छूट दी गई है।
11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QbOTYA
Social Plugin