शासकीय महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इम्यूनोलाॅजी दिवस के उपलक्ष्य मेंं एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

शासकीय महाविद्यालय मनावर में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इम्यूनोलॉजी दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “कोविड-19 इस नॉट ओवर येट” था. यह वेबीनार इंडियन इम्यूनोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा स्पॉन्सर किया गया. कार्यक्रम में 170 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के फैकल्टी मेंबर्स तथा विद्यार्थी शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रोफेसर ममता भायल द्वारा किया गया तथा वेलकम स्पीच विभागाध्यक्ष डॉ पूजा शर्मा द्वारा दी गई.

प्रथम व्याख्यान विषय विशेषज्ञ सोनाली सचदेवा मैडम जो कि जानी मानी क्लिनिकल न्यूट्रीशनिस्ट तथा लाइफ़स्टाइल कंसलटेंट है के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान संतुलितआहार तथा सुनियोजित दिनचर्या द्वारा अपनी इम्यूनोलॉजिकल पावर को बढ़ाने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया. द्वितीय व्याख्यान डॉ कृष्णन हजेला द्वारा दिया गया. डॉ हजेला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के लाइफ साइंस विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक है. उनके द्वारा कोविड-19 हेतु वैक्सीन की खोज एवं निर्माण की जानकारी दी गई तथा वैक्सीन से संबंधित जटिलताओं का सारगर्भित विश्लेषण किया गया. अतिथि परिचय सहसंयोजक प्रो रितु माथुरिया तथा डॉ अंकिता सोनी द्वारा दिया गया. आभार डॉ मनोज पाटीदार ने माना. तकनीकी सहयोग प्राणी शास्त्र विभाग के प्रो प्रीतिका पाटीदार एवं प्रो अजय सोलंकी द्वारा प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर सी पांटेल द्वारा बधाई दी गई.



from New India Times https://ift.tt/3gRsriC