दिग्विजय सिंह ने शिवपुरी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया - MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं ग्वालियर चंबल संभाग के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया है कि वह शिवपुरी में पर्यटन के विकास के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं। 

शिवपुरी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल 

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया है कि 'आपके महान दादाजी कूनो अभयारण्य में पहली बार शेर लेकर आए थे। अब आप भारतीय जनता पार्टी में है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आपकी बात नहीं टालेंगे। जरा कल्पना कीजिए शिवपुरी कितनी विकसित हो जाएगी जब वहां के नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ टूरिज्म शुरू होगा। आपको शिवपुरी के लिए काम करना चाहिए, शिवपुरी ने आपको कई बार चुना है।

भारत में वन्य प्राणियों को बचाने के लिए दिग्विजय सिंह का सुझाव

World Wildlife Day के अवसर पर दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में लिखा है कि वाइल्डलाइफ को बचाने के लिए हमें वन्य प्राणियों को उन नेशनल पार्क/ अभयारण्यों से बाहर निकालना होगा जहां उनकी संख्या क्षमता से अधिक हो गई है।

3 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3kES0mW