भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया के बंगले पर फायरिंग के बाद आज उनके भतीजे मिथुन भदौरिया की हत्या कर दी गई। मिथुन की उम्र 30 साल थी। हत्या भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं था।
भिंड पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गोरमी थाना क्षेत्र के अकलोनी इलाके में एक युवक लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम में जाकर देखा तो युवक की हत्या की गई थी। कुल्हाड़ी जैसे किसी धारदार हथियार से युवक के सिर पर हमला किया गया था। युवक की पहचान मिथुन भदौरिया के रूप में हुई है।
बताया गया है कि मरने वाला युवक मिथुन भदौरिया, मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री उप भदौरिया का भतीजा है। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी अकलौनी गांव के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले मंत्री ओ पी एस भदौरिया के बंगले के बाहर फायरिंग हुई थी। फिलहाल पुलिस के पास किसी सवाल का जवाब नहीं है। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है।
1 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3q4Z90X

Social Plugin