कोरोनो योद्धाओं का शोषण बंद करे सरकार: कर्मचारी संघ - MP EMPLOYEE NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के हजारों बहुउद्देशीय  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ब्रम्हस्वरुप वेतनमान में लाभ की जगह पूरे प्रदेश में शोषण हो रहा है आई एफएमआईएस सॉफ्टवेयर में गलत निर्धारण के चलते लाखों रुपए की रिकवरी आ रही है। 

वही मुख्यमंत्री ने प्रदनाम परिवर्तन की घोषणा की थी छत्तीसगढ़ राज्य में पद नाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर भी दिया परंतु मध्यप्रदेश में पदनाम परिवर्तन नहीं किया गया कोरोना संक्रमण के समय कोरोनावारियर्स को दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का लुभावना वादा किया था बिहार राज्य में 1 माह का अतिरिक्त वेतन प्रोत्साहन के रूप में दिया भी गया परंतु मध्यप्रदेश में एक रुपए भी प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई उल्टा दिए इंक्रीमेंट मे रोक लगा दी गई वही सातवें वेतन का एरियर्स की अंतिम किस्त का 75 प्रतिशत भुगतान रुका हुआ जिसके कारण प्रदेश के हजारों बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।

संघ के अर्वेन्द्र राजपूत आलोक अग्निहोत्री मुकेश सिंह मुन्ना लाल पटेल वीरेंद्र तिवारी बृजेश मिश्रा घनश्याम पटेल अजय दुबे  मुकेश मिश्रा मनोज सिंह परशुराम तिवारी दिलराज झारिया वीरेंद्र चंदेल एसपी बाथरे  तुषेन्द सिंह नीरज कौरव जवाहर लोधी निशांक तिवारी सतीश देशमुख पंकज जायसवाल योगेश कपूर रमेश कांबले प्रीतोष तारे अनिल दुबे  चुरामन गुर्जर सी एन शुक्ला धीरेंद्र सोनी मो. तारिक संतोष तिवारी प्रियांशु शुक्ला महेश कोरी आदि ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का शोषण बंद करते हुए ब्रह्म स्वरूप वेतनमान का लाभ एवं पद नाम परिवर्तन का लाभ शीघ्र दिया जावें।

5 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/38fS5sf