शाहनवाज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडियाके साथ मिल कर 20 मार्च 2021 को भोपाल में ग्रामीण लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 250 महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर (guest names) माननीय विद्याध जी. पी. सी. शर्मा जी एवं पार्षद श्रीमीिरोष कसानी मौजूद थे जिन्होंने फ्यूज़न के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की।
शिविर में आयी महिला रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक ने महिलाओं और बच्चों की जांच की और परिक्षण के बाद विभिन्न प्रकार के टेस्ट जैसे हीमोग्लोबिन, वजन, ब्लड प्रेशर आदि का भी परीक्षण किया। जांच के बाद आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कंपनी द्वारा कोरोनावायरस से रख-रखाव के संदर्भ में मास्क वितरण किया और लोगों को सामजिक दूरी बनाये रखने की सलाह भी दी। फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा है बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी. एस. आर) कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है। इस मौके पर कंपनी के प्रमुख माननीय विनीत भार्गव जी मी.अनुप त्रिपाठी श्री आशीष पाण्डेय श्री दीपक ठाकुर तरुण साहू जी कपिल परित्या.श्री.आसिक अली आदि मौजूद थे। फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है। फ्यूज़न समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गाँवो व कस्बो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करती है।
from New India Times https://ift.tt/2OLkGzq
Social Plugin