मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा किया गया पौध रोपण

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

5 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्म दिवस पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित बगीचे में पौध रोपण किया गया।

पौध रोपण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने बादाम, आम तथा गुलमोहर के पौधों का रोपण किया।
पौध रोपण से पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में मददत मिलेगी और बगीचे की सुन्दरता में भी निखार आएगा।

श्री सिंह ने पौध रोपण के बाद अधिकारियों के साथ बगीचे का अवलोकन भी किया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जे.एस.बघेल, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती वर्षा चौहान, उद्यान विकास अधिकारी श्री बल्लूसिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।



from New India Times https://ift.tt/30hiAcx