बीच सड़क पर बने गड्ढे से दुर्घटनाग्रस्त होकर युवक हुआ घायल

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नगर के चिकलमऊ तिराहा से जुन्नारदेव विशाला की ओर गए मार्ग पर बीते कई दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. एक स्थान पर गड्ढा अधिक गहरा और चौड़ा हो जाने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि में एक युवक मोटरसाइकिल से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसे सिर पर गहरी चोट आई, स्थानीय रहवासियों द्वारा युवक को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव ले जाया गया जहां पर युवक का उपचार किया गया जिसके बाद युवक अब ठीक है. वही मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क मार्ग पर घरों का पानी बीच सड़क पर गड्ढों में जमा हो जा रहा है जिससे पानी और फिसलन के कारण वहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं वही इस मार्ग से गुजरने वाले नगर वासियों के साथ साथ जुन्नारदेव विशाला और तामिया की ओर से आने वाले लोगों ने भी उक्त मार्ग पर पानी जमा होने के कारण दुर्घटनाएं घटित होने की बात कही है. वहीं इस मार्ग से स्थानीय शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि भी अनभिज्ञ नहीं है उसके बाद भी मार्ग की मरम्मत ना कराए जाना इनकी कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़ा कर रहा है साथ ही स्थानीय रहवासियों ने घरों का गंदा पानी सड़क पर आने की जानकारी भी दी है और नगर पालिका परिषद से इसे तत्काल बंद कराए जाने की मांग भी की है जिससे उक्त मार्ग से आवागमनअच्छे से हो सके.



from New India Times https://ift.tt/2O61Faq