मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

5 गाड़ियों का राजस्व 1250 रुए वसूल कर नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहिया वहान पर तीन सवारी पाए जाने पर एवं बगैर नम्बर बिना मास्क वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई एंव बाजार क्षेत्र की सकरी गलियों में बेतरतीब खडे़ वहान चालकों को बीच सडक पर वहान न खडे़ करने की समझाईश दी गई। नगर निरीक्षक मुकेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में एस आई ठाकुर, एस आई पी एस कोसले, उप निरीक्षक प्रीतम सिंह, आरक्षक नितेश रघुवंशी, आरक्षक अजय रघुवंशी, आरक्षिका मनीषा, आरक्षिका नीलू सहित पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई.
from New India Times https://ift.tt/3czT7AC
Social Plugin