मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मालीसगनिया क्षेत्र की सड़क का नव निर्माण नहीं किये जाने से ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सडक मार्ग पर दोपहिया वाहन चलाना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा की सड़क निर्माण के लिए कई बार सरपंच सचिव से मांग की गई किन्तु अब तक सड़क निर्माण के लिए कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई। यह सड़क मार्ग मालिसगनिया राका बर्रा पठनिया उमराडी पनारा बिलावर सहित दमुआ छिंदवाडा मुख्य मार्ग को जोड़ने में सहायक है। इस सड़क मार्ग का नव निर्माण शीघ्र ही कराए जाने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने की है.
from New India Times https://ift.tt/3lAUZx9
Social Plugin