अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत बुधवार को अरेरा हिल्स, भोपाल से आयुष्मान भारत निरामयं जन-जागरूकता बाइक रैली का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल श्री संदीप शर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आयुष्मान आपके द्वार योजना के अंतर्गत जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत और विधिक सेवा सहायता प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से बाइक रैली का आयोजन किया है। विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से रैली जे.पी. अस्पताल तक हुई। कार्यक्रम में आयुष्मान एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/3e5aJXx
Social Plugin