रहीम शेरानी हिदुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याएं एवं शिकायत संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित आवेदन पर आवष्यक कार्रवाई संबंधित निर्देश विभाग प्रमुखगण को दिये। जन सुनवाई में ग्राम घोंघसा निवासी श्रीमती रमीला पति स्व. मुकेश गवले ने बीपीएल राशन कार्ड एवं आर्थिक सहायता स्वीकृति संबंधित आवेदन दिया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने तत्काल उक्त आवेदन पर कार्रवाई संबंधित निर्देश दिए।
जन सुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृति, राशन नहीं मिलने, जमीन पर कब्जा, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, कपील धारा कूप स्वीकृत करने सहित अन्य समस्याओं और षिकायत संबंधित आवदेन प्राप्त हुए।
जन सुनवाई में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारीगण को आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करने संबंधित निर्देश दिए।
जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने संबंधित विभाग प्रमुखों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
from New India Times https://ift.tt/3rZWojm
Social Plugin