BHOPAL: HR मैनेजर ने महिला कर्मचारी से रेप किया, नौकरी जाने के डर से चुप रही - MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन शापिंग स्टोर में काम करने वाली महिला के साथ कंपनी के एचआर मैनेजर ने ज्यादती कर दी। मिसरोद पुलिस ने 29 वर्षीय महिला की शिकायत पर ग्वालियर निवासी राहुल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।     

एसआई अर्चना तिवारी ने बताया कि महिला ने उक्त कंपनी में करीब डेढ़ साल पहले नौकरी शुरू की थी। इस दौरान उसकी पहचान एचआर राहुल से हो गई। ड्यूटी खत्म करने के बाद एक दिन वह पैदल बस स्टॉप तक जा रही थी, तभी लिफ्ट देने बहाने राहुल उसे अपने कमरे पर ले गया।

यहां उसके साथ ज्यादती की। फिर वह अक्सर ऐसा करने लगा था। विरोध करने पर कहता था कि तुझे नौकरी से निकलवा दूंगा। इस डर से महिला चुप रही और कुछ समय बाद दोनों ने नौकरी छोड़ दी। हालांकि बाद में उसने थाने पहुंच केस दर्ज करवा दिया।

4 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3sSoAEZ