गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

ग्राम पंचायत सहनेमऊ वार्ड नंबर 6 बबलू खान प्रत्याशी सदस्य व प्रधान प्रतिनिधि जिन्होंने अपने गांव में 5 वर्षों में विकास कर गांव की जनता का दिल जीत लिया, प्रधानी चुनाव का बिगुल बजते ही प्रधान प्रतिनिधि बबलू खान ने 5 वर्षों की विकास की जहां बात कहनी शुरू की, वहीं विपक्षियों के पेट में दर्द शुरू होने लगा और अनाप-शनाप हरकतें करने लगे. बबलू खान ने कहा यह कितने भी हथकंडे अपना लें मगर जनता ने विकास पर वोट दिया है और विकास पर वोट देंगे। जनता समझदार है अब वह दौर चला गया. आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म जहां एक ओर लोगों को फायदे पहुंचा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तमाम खुराफाती लोग सोशल मीडिया का प्रयोग कर लोगों को बदनाम करने का काम भी कर रहे हैं। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी अश्लील फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर वायरल हुआ था जांच पड़ताल के बाद पता चला की हरियाणा के रहने वाले विशु प्रधान के फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फर्जी अश्लील तस्वीरें वायरल की गयी हैं।
बबलू खान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, वायरल हो रहे वीडियो में बबलू खान एक वायरस है इससे बच के रहो इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
श्री खान ने इस पर बताया कि बबलू खान विकास का वायरस है, हमारे गांव के विकास से विपक्षियों को 440 वोल्टेज का करंट लग रहा है। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, बबलू खान समाजवादी पार्टी के नेता हैं जिन्होंने अपने गांव के विकास से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का दिल जीत लिया और गांव के विकास पर इन्हें सम्मानित भी किया गया।
from New India Times https://ift.tt/2QDX3Jy
Social Plugin