पवित्र कुरान की 26 आयतों को विलोप करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने वाले वसीम रिजवी का पुतला दहन कर पुलिस प्रशासन को दिया गया ज्ञापन

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पवित्र कुरान की 26 आयतों को पवित्र ग्रंथ कुरान से हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने वाले यूपी शिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के विरुद्ध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश व्याप्त होने के साथ प्रजातांत्रिक ढंग से आंदोलन निरंतर जारी है. इसी क्रम में बुरहानपुर में शाह चमन वली वेल्फेयर सोसाइटी बुरहानपुर और मुस्लिम समाज बुरहानपुर की ओर से रविवार 14 मार्च 2021 को दोपहर 2:00 बजे जय स्तंभ चौराहे पर आक्रोश रैली निकालकर आक्रोश प्रदर्शित किया गया और वसीम रिजवी का पुतला दहन करते हुए पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर तथा थाना सिटी कोतवाली बुरहानपुर के नाम एक ज्ञापन देकर वसीम रिजवी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।

इस अवसर पर शाह चमन वली वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली, कद्दावर मुस्लिम राजनैतिक नेता मोईन अख्तर, मौलाना हिफ्जुल रहमान, संस्था के सह सचिव एवं पत्रकार शेख सलीम, उजैर नक्काश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वसीम रिजवी की सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत याचिका के कारण राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और सर्व मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है।



from New India Times https://ift.tt/2OU7lV6