विभिन्न पंचायतों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर है जारी

रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

स्थानीय प्रशासन के साथ स्वास्थ विभाग का अमला मुस्तैदी से क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जा रहा है, उनके आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लिए गए ताकि सेकेंड वैक्सीन लगवाया जा सके. शनिवार को ग्राम पंचायत विशाला में 94 महिला पुरुषों जिसमें बिलावल कला एवं खुर्द के साथ चिखलमऊ ग्राम पंचायत के महिला पुरुष ने शासकीय सामुदायिक केंद्र की सिस्टर फरीन खान द्वारा वैक्सीन लगवाई. वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे तहसीलदार रेखा देशमुख द्वारा की गई. जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में वैक्सीनेशन का काम जारी है जिसमें रामपुर,पनारा छिन्दीकामथ,पालाचौरई पंचायतों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए, विशाला के सचिव महेश युवनाती, बिलावल खुर्द सचिव इंद्र कुमार विश्वकर्मा सहित सभी सरपंच एवं सचिव आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका निभाई, ग्राम पंचायतों में चल रहे वैक्सीनेशन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरदीप राय ने भी वैक्सीन लगवाई. इस अवसर पर श्याम यदुवंशी, जितेंद्र कुमार, अग्रवाल, सुधीर लदरे, अरुण साहू आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/3lyon7r