पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 18 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित उदय रंजन मैदान में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में की। सीएम श्री चौहान यहां मिशन ग्राम उदय का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग लोकापर्ण, शिलान्यास की सूची लागत राशि सहित शाम तक एडीएम को उपलब्ध करवा दें। उन्होंने पीएचई व नगर पालिका को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर सभी सेक्टरों में पानी की उचित व्यवस्था रखें और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में एम्बुलेंस, फायरबिग्रेड, पार्किंग, हेलीपेड पर बेरिकेटिंग, चलित शौचालय, मंच की समूचित व्यवस्था करना सुनिश्चित कर लें।
बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाने वाली स्टाॅल व प्रदर्शनी की गुणवत्ता उत्कृष्ट होना चाहिए। स्टाॅल पर एक जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए जो जनता को योजनाओं की जानकारी दे सके। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी दायित्व सौंपे गये हैं उनका गंभीरता से निर्वहन करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारी मौजुद थे।
from New India Times https://ift.tt/3vxUgBB
Social Plugin