जबलपुर। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में जज के पद पर भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा 2020 की नई तारीख घोषित कर दी गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा नोटिफिकेशन कर दिया गया है। हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।मध्य प्रदेश में जिला जज के 47 पदों पर भर्ती होनी है। इससे पूर्व यह परीक्षा 23 सितंबर 2020 को होनी थी। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में विभिन्न सेंटरों पर होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया गया था।
नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्य प्रदेश जिला जज-2021 भर्ती की प्री परीक्षा 28 फरवरी 2021 को होगी। हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आइसोलेशन के साथ एसडी-50 मॉडल के लिए जिन कैंडिडेट्स ने शुल्क नहीं दिया है वह तुरंत चुका दें.आइसोलेशन के साथ एसडी-50 मॉडल के लिए उन्हें 277 रुपये 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर चुकाना है। अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा। यह शुल्क अभ्यर्थी पांच फरवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन चुका सकते हैं।
एडमिट कार्ड होने वाला है जारी
मध्य प्रदेश जिला जज भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा के लिए हाईकोर्ट की ओर से जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इसे कोर्ट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें। अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के अलावा पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।
05 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3rhmwpc

Social Plugin