मध्यप्रदेश में पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने आधे दिन का बंद बुलाया - Madhya pradesh news

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद शनिवार को आधे दिन का बंद बुलाया है। उन्होंने जनता से आज ही दिन बाजार बंद रखने की अपील की है। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जनता से अपील

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 20 फरवरी 2021 को पूरे मध्यप्रदेश में आज दिन का बंद रखने का आह्वान किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार आधे दिन तक बंद सफल बनाने में अपना योगदान दें। 

युवक कांग्रेस ने मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली 

पेट्रोलियम पदार्थों में महंगाई के खिलाफ युवक कांग्रेस ने भोपाल में मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे से डीबी मॉल चौराहे तक करीब आधा किलोमीटर तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक मोटरसाइकिल को आत्महत्या करते हुए दिखाया गया।

15 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3u2MYVw