INDORE: सड़क पर आधे घंटे तड़पता रहा बिजली कर्मचारी, गुजरते रहे लोग, मौत - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस चेकिंग से बचकर भाग रहे बाइक सवार ने लाइनमैन को टक्कर मार दी। युवक आधे घंटे तक बेसुध पड़ा रहा। इस दौरान लोग देखकर जाते रहे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नहीं किया।     

सदर बाजार पुलिस के अनुसार घटना भेरूबाबा मंदिर के पास शुक्रवार शाम 7.30 बजे की है। हादसे में अवंतिका नगर में रहने वाले बिजली कंपनी के लाइनमैन राजेंद्र सिंह बुंदेला (51) पिता धीरज सिंह बुंदेला की मौत हो गई। जीजा नारायण खत्री ने बताया राजेंद्र रोज की तरह कंपनी से काम निपटाकर घर लौट रहे थे। वे मरीमाता की तरफ जा रहे थे। आगे पुलिस की सख्त चेकिंग चल रही थी। वहां काफी भीड़ भी थी। इसी दौरान एक बाइक सवार ने चेकिंग देखी और बाइक मोड़ ली। उसने सामने से आ रहे राजेंद्र को टक्कर मारी और भाग गया।

राजेंद्र को अंदरूनी चोट लगी और वे गिर पड़े। आधा घंटे तक वे पड़े रहे, लेकिन गुजरने वाले लोग उन्हें देखकर निकलते रहे। आखिर आधे घंटे बाद एक व्यक्ति ने बेसुध राजेंद्र का मोबाइल निकालकर उनकी पत्नी को फोन लगाया। पत्नी बच्चे के साथ पहुंची। पति को निजी अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन इस बात से आहत हैं कि इतने लोग पास से गुजरे, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली।

07 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/36QIbwD