ग्वालियर। ग्वालियर से मथुरा और ग्वालियर से झांसी तक तीसरी रेल लाइन के लिए भारत सरकार की ओर से 600 करोड रुपए की दूसरी किस्त मिल गई है। पिछले साल 615 करोड रुपए स्वीकृत हुए थे। तीसरी रेल लाइन बन जाने से ग्वालियर के यात्रियों को मथुरा एवं झांसी की तरफ यात्रा करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
संसद में एक फरवरी को पेश किए गए बजट में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को 600 करोड़ रुपये मिले हैं। इस धनराशि को मथुरा और झांसी के बीच बिछाई जा रही तीसरी लाइन के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने माथुरा झांसी तीसरी लाइन के लिए 2508 करोड़ स्र्पये की स्वीकृति दी थी।
इसमें से 615 करोड़ स्र्पये की राशि बीते वर्ष स्वीकृत की गई थी, जबकि इस वर्ष 600 करोड़ स्र्पये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से 210 करोड़ स्र्पये झांसी से बीना के बीच बिछाई जा रही तीसरी लाइन के लिए भी हैं।
05 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2MYu9BQ

Social Plugin