जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 14 वर्षीय छात्रा ने लॉकडाउन में एक युवक से सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की फिर मिलने बुलाया। वहां घरवालों को चैट दिखाने की धमकी देकर उसकी कलाई पर ब्लेड से अपना नाम लिखवा दिया।
शोहदे की हरकत से परेशान छात्रा ने घरवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने में प्रकरण दर्ज कराया। गढ़ा थाने में क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 10वीं में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते क्षेत्र का गोलू राजपूत उसका पीछा करता था। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। आरोपी गोलू ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की। वह भी उसके मैसेज का जवाब देने लगी।छा त्रा के मुताबिक आरोपी गोलू ने उसे 25 फरवरी को मिलने बुलाया। मना करने पर गोलू ने सोशल मीडिया किए गए पोस्ट घरवालों को दिखाने की धमकी दी। डर कर 25 फरवरी को वह उससे मिलने गीतांजलि ग्राउंड चली गई थी।
छात्रा ने गढ़ा पुलिस को बयान में बताया कि ग्राउंड में गोलू ने उसे बदनाम करने और जाने से मारने की धमकी दी। आरोपी गोलू ने धमका कर ब्लेड से खुद के हाथ में कट मरवाया। इसके बाद उसी ब्लेड से छात्रा को अपने हाथ में अपना नाम गोलू लिखवा दिया। विवेचक एसआई रजनी पटेल के मुताबिक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी अभी फरार है।
28 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3uDtWph

Social Plugin