गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:

जनपद मैनपुरी के तहसील करहल क्षेत्र के ग्राम दिहली में एक दबंग व्यक्ति सत्य सील व उसकी पत्नी पूनम देवी व पुत्र ने गांव के आम रास्ता जो उखाड़ रोड से गांव में जाता है पर अवैध रूप से सीढ़ियां व जानवरों की नाद बनाकर अवैध निर्माण करते हुए कब्जा कर लिया है जिसको रोकने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने प्रयास किया तो पूनम देवी ने ग्रामीणों को छेड़छाड़ और लूट करने के आरोप में बंद कराने की धमकी दे डाली जिससे ग्रामीण आम रास्ते पर कब्जा करने से नहीं रोक सके। फिल्हाल ग्रामीणों ने आम रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत उप जिलाधिकारी रतन वर्मा को ज्ञापन देते हुए जांच कर कब्जा हटाने व दबंगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में जब मीडिया की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो अवैध निर्माण कर रहे दबंग ने निर्माण कार्य बंद कर दिया और मीडिया के जाने के बाद तत्काल काम शुरू कर दिया। अवैध निर्माण की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दबंग को निर्माण कार्य करने से रोक दिया है, वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि आम रास्ते से कब्जा हटाया जाए जिससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ ना हो।
from New India Times https://ift.tt/3tzz0uf
Social Plugin