पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ धार द्वारा प्रदेश आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अतिथि शिक्षक विगत 12 वर्षों से संघर्षरत है और अपनी नियमितीकरण व 12 माह का कार्यकाल व मासिक वेतन प्रदान को लेकर समय-समय पर आन्दोलन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया गया किन्तु आज तक अतिथि शिक्षक के हित में कोई ठोस निर्णय नही लिया गया। यह बात अतिथि शिक्षक संघ धार जिलाध्यक्ष लाखन चन्देल द्वारा बताया और आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मेें मांग यह है, कि आरटीआई मापदंड का पुरा करने वाले अतिथि शिक्षकों को शिक्षक पद पर नियोजित किया जाए। अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को ऑपरेशन क्वालिटी या एनआईओएस से प्रशिक्षित किया जाए आदि अनेक मांगो पर ज्ञापन सौंपा गया है व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया गया है, अतिथि शिक्षक संघ की मांगो पर कोई ठोस कदम उठाया जाए व मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाखन चन्देल, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत, जिला संयोजक धर्मेन्द्र सिंह राठौर, जिला कार्यकारणी जाधव वर्मा, विमल लववंशी, सोहन सिंह पटेल, मनीष चौधरी आदि अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/2OR4dZT
Social Plugin