पवन परूथी, होशंगाबाद (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुण्य सलिला मां नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहां हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सेठानी घाट होशंगाबाद पर माघ शुक्ल सप्तमी नर्मदा जयंती के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ सायं मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन एवं आरती की। मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद वे भक्ति में ऐसे डूबे कि मां नर्मदा का भजन मां का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का मधुर स्वर में गाने लगे।
from New India Times https://ift.tt/3du6tAE
Social Plugin