नगरीय निकाय चुनाव और आजीवन सहयोग निधि को लेकर हुई बैठक

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला भाजपा कार्यालय बुरहानपुर में शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य एवं बुरहानपुर के पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कहा कि आगामी समय में नगरीय निकाय चुनाव है ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी लगन के साथ चुनाव में जुटना है। जिस तरह हमनें पूर्व में चुनाव जीते हैं और वर्तमान में नेपानगर विधानसभा में अपनी ताकत दिखाई है उसी तरह आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी हमें मेहनत करना है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे ने कहा कि हमारी सरकार, नगर निगम ने बीते पांच सालों में नगर का कितना विकास किया है यह आमजन के बीच जाकर बताएं। सरकार द्वारा कौन कौन सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, इसकी जानकारी भी दें ताकि हम आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा सकें। इस दौरान आजीवन सहयोग निधि के संबंध में भी एक बैठक आयोजित की गई। जिसे आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी एवं नगर पालिक निगम बुरहानपुर के पूर्व स्पीकर मनोज तारवाला ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए निधि संग्रहित करने में पूरी तरह मदद करे। भाजपा हमारे लिए पार्टी नहीं एक परिवार है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता इस काम में तन, मन और धन से जुट जाए। इस दौरान पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, मुकेश शाह, युवराज महाजन, जगदीश कपूर सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी आदि मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/3pWeOjU