आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर छिन्दवाड़ा के लोकप्रिय, लाडले व युवा सांसद श्री नकुलनाथ की के छिन्दवाड़ा आगमन पर कांग्रेस सेवादल की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) देकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवादल द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया तथा नकुलनाथ जी के सम्मान में सेवादल मैदान में के नारे लगाए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस सेवादल, नगर कांग्रेस सेवादल, यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल एवं महिला कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय हवाई पट्टी पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ जी ने कांग्रेस सेवादल के प्रत्येक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से भेंट की।
मानस सम्मेलन मे किया संतों का सम्मान
अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री नकुलनाथजी ने चैरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांद, मंदरिया व ग्राम सिरेगांव मे आयोजित रामकथा व रामचरित्र मानस सम्मेलन मे उपस्थित होकर संतजनों का अभिनंदन कर उनकी शुभाशीष ली। ग्राम चांद में श्री नाथ ने कहा कि समाज-कल्याण व जीवन को व्यवस्थित बनाने के लिये धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन अत्याधिक आवश्यक है। ऐसे आयोजन बुजुर्गों की छत्रछाया में वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को हमारी सभ्यता व संस्कृति से परिचित कराती है। श्री नाथ ने ग्राम मंदरिया में आयोजित रामकथा स्थल पर उपस्थित होकर अपनी आस्था प्रकट करते हुये ग्रामीणजनों के प्रति अपना आभार माना।
विगत 7 फरवरी से ग्राम सिरेगांव मे जारी रामचरित्र मानस सम्मेलन में उपस्थित होकर श्री नकुलनाथजी ने प्रवचनकार संतों का अभिवादन करते हुये श्री नागेंद्र ब्रम्हचारी महाराज, श्री देवयांशु महाराज, साध्वी सुश्री लीलाभारती, सुश्री कंचन द्विवेदी व श्री चंद्रकानंद महाराज का शाॅल श्रीफल से स्वागत कर शुभाशीष ली।
from New India Times https://ift.tt/373hCEr
Social Plugin