अबरार अहमद खान, सिद्धार्थनगर/लखनऊ (यूपी), NIT:

सिद्धार्थ नगर जि़ले का बिस्कोहर निवासी 25 वर्षीय कासिम पुत्र मोहम्मद हुसैन सिकंदराबाद चार मीनार में फर्नीचर का कार्य कर रहा था, वह रविवार की सुबह सामान खरीदने के लिए निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उसका किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं है।परिवार वालों ने अपने तौर पर काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। भाई का कहना है कि उसका मोबाइल घर पर ही रखा है। सभी जगह खोजबीन कर ली परंतु आज तक कासिम की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। भाई ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। भाई का कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था। उसके गायब होने पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।भाई ने NIT के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी सज्जन को इस की जानकारी मिले तो इस नंबर पर 9838928291/8840665599 सूचना दें सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
from New India Times https://ift.tt/3ktpVyR
Social Plugin