शेख नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 26 फरवरी 2021 को भोपाल के नीलबड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों से उचित सलाह ली।
नीलबड़ पर भागवत कथा का आयोजन भी था इसी को मद्देनजर रखते हुए संस्था ने वहाँ फ्री-मेडिकल कैम्प आयोजित किया, जिसमें भागवत कथा सुनने आए दूर-दराज गाँव के लोगों ने कथा सुनने के बाद अपनी आँखों की निःशुल्क जांच कराई एवं शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा सभी लोगों का जनरल चेकअप किया गया और निःशुल्क दवा वितरण किया गया। आँखों की जांच प्रकाश हॉस्पिटल एवं मन-मूर्ति आई केयर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई।
क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष शेख फैयाज़ ने बताया कि हमारी संस्था विगत 10 सालों से 1000 से भी ज़्यादा फ्री-मेडिकल केम्प आयोजित कर चुकी हैं और हज़ारो लोग फ्री-मेडिकल केम्प से लाभान्वित हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से संस्था को कोई राहत या अनुदान नही मिला है अगर सरकार कुछ अनुदान संस्था को दे तो हमारी संस्था और बड़े पैमाने पर निशुल्क स्वास्थ्य-शिविर आयोजित करके और ज़्यादा लोगो को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेगी।
from New India Times https://ift.tt/3pXaTmk
Social Plugin