वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

कोतवाली सदर लखीमपुर अंतर्गत मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी अनुसूचित जाति संविदा कर्मचारी महेश कुमार अपने साथी रोहित तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था घटना दिनांक 3 फरवरी की रात लगभग 11:30 बजे की है, महेश कुमार के पूर्व परिचित रंजीत कुमार निवासी शिव कॉलोनी एक लड़की को लेकर उसके कमरे पर आए और रंगरेलियां मनाने की बात कहते हुए 2 घंटे को कमरा खाली करने की बात कही जिसका विरोध करते हुए जब महेश ने कमरे में किसी लड़की को रुकने न देने की बात कही और कमरे से कहीं नहीं जाने की बात कही तो यह सुनकर रंजीत आग बबूला हो गया और जातिसूचक अश्लील गालियां बकते हुए चला गया और ठीक 20 मिनट बाद यानी कि 11:50 बजे लगभग अपने साथ आठ साथियों के साथ 4 बाइकों पर सवार नाजायज तमंचों से लैस होकर आए और अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की जैसे ही महेश ने दरवाजा खोला तो रंजीत ने पिस्टल को सामने से दिखाकर जान से मार डालने का प्रयास किया, यदि प्रार्थी किनारे न हो जाता तो निश्चय ही मारा जाता यह सब देख जब महेश के साथी रोहित ने डायल 112 पर फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा और उक्त लोगों ने रोहित की जमकर धुनाई लात घूसों से शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर अन्य साथी आए तो उस अज्ञात दबंग बदमाशों ने राहुल मिश्रा की चेन खींच ली और उसकी भी पिटाई शुरू कर दी काफी भीड़ जमा होते देख लोग अगले दिन निपटा देने की धमकी देने के साथ पुनः जाति सूचक शब्द कहते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़ित दलित द्वारा कोतवाली सदर में लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है साथ ही साथ डीएम खीरी से भी न्याय की गुहार लगाई है। फिल्हाल समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
from New India Times https://ift.tt/3cIj0jr
Social Plugin