मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव मुख्य बाजार क्षेत्र सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सड़क पर संचालित चिकन दुकान को बंद कराए जाने के लिए जुन्नारदेव एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
वर्तमान में देश में बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है जिसमें छिंदवाड़ा जिला भी शामिल हो गया है। विपरीत परिस्थितियों को देते हुए प्रशासन की गाइडलाइन है किंतु जुन्नारदेव क्षेत्र में खुलेआम बाजार क्षेत्र में चिकन दुकान नियम विरुद्ध खुली है जिन्हें ना तो नगरपालिका से एनओसी प्राप्त है और ना ही यह रजिस्टर्ड हैं ऐसे में अपनी मनमानी करते हुए नगर पालिका से संठगाठ कर मार्केट क्षेत्र में लोग चिकन दुकान संचालित कर रहे हैं। इसी प्रकार आसपास के क्षेत्र में चिकन दुकानें निडरता व से धड़ल्ले से चल रही हैं। नगर वासियों की तंदुरुस्ती का ध्यान रखते हुए बीमारी के इस दौर में नगर के समस्त मुख्य मार्गो सहित मार्केट क्षेत्र के चिकन दुकानों को तत्काल बंद कराने और नगरपालिका को निर्देशित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देते समय भाजपा युवा मोर्चा के महेंद्र सूर्यवंशी पूर्व विधायक प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष अभिषेक पारे, राजेंद्र रजक, पवन टाडेकर, सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/3jBTw9a
Social Plugin