पुलवामा में शहीद हुए जवानों की बरसी पर भोपाल में बीजेपी के पूर्व विधायक के समर्थकों ने जम कर मचाया उत्पात

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर रविवार को जहाँ पूरा देश गमगीन था और लोग जगह जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे तो वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे के मौके पर भोपाल के एक हुक्का लाउंज में जमकर उत्पात मचाया।
मिली जानकारी के अनुसार नारियलखेड़ा निवासी विशाल कुमार (24) पिता नरेंद्र कुमार की किलोल पार्क के पास जंकयार्ट कैफे अंगीठा नाम से हुक्का लाउंज है। दोपहर करीब 12.30 बजे दो दर्जन से अधिक लोग नारेबाजी करते हुए हुक्का लाउंज में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने लव जिहाद फैलाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि अगर दुकान पर दोबारा दिखाई दिए तो जान से मार देंगे।

घटना के बाद उपद्रवी हंगामा करते हुए चले गए। पुलिस ने विशाल की शिकायत पर विनोद सोनी, फूल सिंह माली, सारन खटीक, शैलू खंडेलवाल, अमित राठौर, जतिन सोनी और सुमित पंडवारी समेत अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया है।



from New India Times https://ift.tt/3tYmRiK