अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने पुलवामा शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि, वीर शहीदों की शहादत को किया सलाम

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सीआरपीएफ के जवानों से भरी हुई बस पर पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया जिसमें 40 वीर जवान शहीद हुए जिसकी दूसरी बरसी पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने गांधी पार्क धौलपुर में शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष पंकज नेकाडी गुर्जर ने कहा कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है, मैं तथा अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा धौलपुर की पूरी टीम उन बहादुर सीआरपीएफ के वीर जवानों को नमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान देश की खातिर कुर्बान कर दी, पूरा भारत देश कभी भी उनकी सेवा व सर्वोच्च बलिदान को नहीं भूलेगा. राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर ने कहा कि पुलवामा के इस भीषण आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों के साहस, वीरता व बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे और हम हमेशा इन वीर शहीदों के ऋणी रहेंगे जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी, सभी वीर शहीदों को शत शत नमन. उन्होंने कहा कि जो भी आतंकी भारत देश की तरफ बुरी नजर से देखेगा उसका बुरा हाल होगा जैसे इस हमले को अंजाम देने वाले उमर फारूक, सज्जाद भट्ट, कारी यासिर, आदिल, मुदासिर अहमद खान आदि सभी आतंकवादियों को भारतीय वीर सेना ने पाकिस्तान में जाकर चुन चुनकर मार गिराया. आज हम चैन की सांस ले रहे हैं तो वह केवल हमारे देश की सीमाओं पर खड़े वीर जवानों की खातिर है क्योंकि वो हमारी हर समय सुरक्षा कर रहे हैं. यहां धौलपुर के शहीद भागीरथ सिंह गुर्जर को भी अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने नमन श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूरे धौलपुर जिले को ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश को भागीरथ सिंह गुर्जर वीर शहीद की वीरता पर गर्व है जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी, सभी भारतवासी हमेशा इस वीर शहीद को याद रखेंगे और इनकी वीरता, साहस, बलिदान को नहीं भूलेंगे।
इस अवसर पर यहां प्रहलाद घुरैया, बन्नो गुर्जर, शंकर विधूरी, हरिओम विधूड़ी, हरिओम गुर्जर, अनार सिंह, जयपाल गुर्जर, दीप कुमार, बासदेव गुर्जर, मोनू शर्मा, मुकेश कुमार गुर्जर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/3pr21oQ